नई दिल्ली, 23 सितंबर 2019, (आरएनआई)। आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से मिलने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे।
आज सुबह सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे जहां उन्होंने चिदंबरम से मुलाकात की। वहीं आज पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल पहुंचे थे। गौरतलब है आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पिछले 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं, गुरुवार को अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी।
गौरतलब है सीबीआई 305 करोड़ रुपये की कथित धांधली की जांच कर रहा है, जिसमें फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश के लिए मंजूरी दिलाई गई थी।